शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव सालाबाद में बुधवार को फर्जी तरीके से गांव में कैंप लगाकर जांच कर रही फर्जी स्वास्थ्य विभाग की टीम मुखबिर की सूचना पर सीएमओ बुलंदशहर के आदेश पर छापेमारी की गई अहमदगढ़ पीएचसी प्रभारी अरुण कुमार ने चिकित्सा टीम के साथ गांव में छापामारी के दौरान लैपटॉप एनालाइजर वैट मशीन तथा एलोपैथिक की कीमती दवाइयां जप्त की गई है काफी दिन से चल रहा था फर्जी खेल फर्जी तरीके से करते थे जांच गांव गांव जाकर कैंप लगाते थे फर्जी डॉक्टर की टीम मोटी रकम वसूल कर ले जाते थे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी डॉक्टर अलीगढ़ के बताए जा रहे हैं चार डॉक्टर बताए जा रहे हैं जिसमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल थी तीन डॉक्टर मौके से फरार हो गए और पूछताछ जा रही है उधर पीएचसी प्रभारी ने बताया है कि दवाइयों एवं मशीनों को सीज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही।
फर्जी डॉक्टरों की टीम लगाया कैंप स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा मचा हड़कम्प