थाना, क्षेत्र अरनिया गांव मीरपुर निवासी सुनील शर्मा बैंक से पैसे निकालने अरनिया पंजाब नेशनल बैंक गये थे सुनील शर्मा ने बैंक से, 20000रू निकाले थे पैसे निकालकर सुनील शर्मा बैंक से बाहर आये और देखा कि दो लड़के बाइक पर सिर पर हेलमेट पहने हुए उनके पास आए आकर सुनील शर्मा में जान मान कर टक्कर मार दी और बोले भाई साहब तुम्हें क्या दिख नहीं रहा है तो सुनील शर्मा ने उनसे कहा भाई टक्कर तो तुमने मारी है और वह आदमी सुनील शर्मा से अपनी लडाई करते ही सुनील शर्मा की जेम से ₹10000 लेकर भागते बने बैंक के बाहर बैठे पुलिस कर्मी भी इस घटना को देख रहे थे देखते ही देखते चोर फरार हो गए सुनील शर्मा ने 100 नंबर पर कॉल की कुछ ही देर 100 नंबर पी सी आर,वहां पहुंच गई उन्होंने घटना की पुछताछ की कुछ ही देर बाद अरनिया थाने से भी पुलिस पहुंची उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के कैमरे भी चेक किए चेक करते हुए देखा कि सुनील शर्मा से पैसे लुटते हुए दिखाई दे रहे हैं सुनील शर्मा से उन्होंने पूछा किस तरफ गए हैं। उन्होंने कहा घभाना की तरह गए हैं, थाने की पुलिस टूलटैक्स पर पहुंची टूल के कैमरे चेक कीये लूटेरों का कोई पता नहीं चला।
पुलिस की आँखों के सामने हुई लूट, बैंक के गेट पर