सड़क किनारे पर पड़ी लकड़ियों ने ली युवक की जान

 


डिबाई : नगर के नेशनल हाइवे 509 के कुबेर इण्टर कालेज के आस-पास अबैध लकडी के कारोबारियों ने कब्जा कर रखा है इसी के चलते गुरूवार की रात्रि बांधौर निवासी मनोज 20 पुत्र राजकुमार, की सड़क किनारे पर पड़ी लकड़ियों से बाइक के टकराने से दुर्घटना में मौत हो गई व अन्य दो घायल हो गए जिन्हें गम्भीर हालत मे हायर सेन्टर रैफर कर दिया।