सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी वृद्धि के खिलाफ किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

शिकारपुर रीशू कुमार : नगर कि अनाज मन्ड़ी में विशाल जन पंचायत का आयोजन किया गया जन पंचायत में क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों,मजदूरों,बिजली उपभोक्ताओं,बिजली कर्मचारियों,अधिकारियों, आदि ने भाग लिया पंचायत में दिसम्बर माह में निजीकरण के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने का प्रस्ताव पास किया पंचायत में मदनपुर के किसानों के उत्पीड़न करने गिरफ्तार किसानों को रिहा करने की मांग की पंचायत को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड डीपी सिंह, ने कहा कि भाजपा की मोदी,योगी सरकार बिजली को निजी कम्पनियों के हवाले करने पर आमादा है यदि बिजली पर निजी कम्पनियों का कब्जा हो जाता है तो किसान खेती नहीं कर पाएंगे खेती पानी के अभाव में बांझ हो जायेगी छोटे-छोटे उद्योग चौपट हो जाएं तमाम दुकानदार दुकान नहीं चला पायेंगे गरीब आदमी के घर मे फिर से अंधकार छा जाएगा बिजली बोर्ड इम्प्लाइज यूनियन एवं सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, ने कहा भाजपा सरकार ही उत्तर प्रदेश के बिजली बोर्ड को भंग करने के लिए जिम्मेदार है बिजली के निजीकरण से बिजली में सरकारी नोकरी हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगी बिजली केवल अमीरों के इस्तेमाल की चीज बन जाएगी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने बिजली के बिलो में तीन वर्ष में तीन गुने की बढ़ोतरी कर दी है परिणाम स्वरूप किसानों की फसलों की लागत और भी बढ़ गई हैं तमाम उपभोक्ताओं पर भारी बोझ डाल दिया है खेती अलाभकारी हो गई है किसान खेत छोड़ने को मजबूर हो रहा है सीटू के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र, ने पंचायत ने सरकार की नीतियों के खिलाफ सभी मेहनत करने वाले हिस्सों से एक जुट होकर संघर्ष करने की अपील की उपरोक्त के अलावा महेन्द्र पाल शर्मा,अनिल कुमार,जयभगवान शर्मा,बलबीर सिंह,हरपाल सिंह,इन्द्रजीत यादव,बच्चू सिंह,गजेन्द्र सिंह,रविन्द्र सिंह, आदि ने भी सम्बोधित किया जन पंचायत की अध्यक्षता सुरेशचन्द्र शर्मा,अध्यक्ष बिजली इम्पलाइज यूनियन व किसान सभा के मूलचन्द्र त्यागी, ने संयुक्त रूप से की संचालन अशोक सिरोही, ने किया।