उन्नाव कार को बचाने के चलते ट्रक आपस में टकराए

 


उन्नाव : लखनऊ हाईवे पर कार को बचाने के चक्कर में ट्रक आपस में टकराए, कुमेदान खेड़ा, क्षेत्र अजगैन के पास हाईवे पर एक ओमनी रोड क्रॉस कर रही थी, रोड पर डंपर आ रहा था उसके पीछे एक और डंपर था आगे वाले डंपर ने कार को बचाने के लिए ब्रेक लगाई और उसके पीछे जो डंपर आ रहा था उसने भी ब्रेक लगाई ब्रेक ना लगने के कारण आपस में टक्करा गए और पीछे आ रहा डम्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसका ड्राइवर बुरी तरह से स्टेरिंग के बिच में फंस गया मौके पर पहुंचे लोगों ने खिड़की तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला व 112 नंबर पर कॉल करके उसे सौंप दिया गया ड्राइवर का नाम शुभम जिसके कई जगह काफी गम्भीर चोट लगी है।