उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया प्रदूषण नियंत्रण अभियान

शिकारपुर : उपजिलाअधिकारी, नगर पालिका परिषद द्वारा एक प्रदूषण नियंत्रण अभियान नगर में चलाया गया जिसमें दुकानदारों द्वारा कोयले की भट्टी एवं लकड़ी की भट्टी जलाने वाले व्यापारियों से कहां कि प्रदूषण ना करें और भट्टी ना जलाये भट्टी कि जगह गैस चूला जलाये वहीं ई.ओ. राजीव कुमार जैन, ने लकड़ी,कोयले, की भट्टीयों को ना जलाने के निर्देश दिए गए शिकारपुर नगर में उपजिलाअधिकारी पदम कुमार सिंह,ई.ओ. राजीव कुमार जैन,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह,सफाई निरीक्षक धीरज शर्मा,हरी सिहं,काशीम अन्सारी,रितीक शर्मा, द्वारा नगर में कोयले की भट्टी और लकड़ी की भट्टी से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए एक अभियान चलाकर व्यापारी को समझाया गया कि इस प्रकार की भट्टी जलाकर प्रदूषण ना फैलाएं और उन व्यापारियों को बताया कि इस के धुए से प्रदूषण एवं शरीर में निम्न प्रकार की बीमारियों का रोग लगता है नगर पालिका ई.ओ. राजीव कुमार जैन, ने चेतावनी दी कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा व्यापारी इस प्रकार की भट्टियों का यूज ना करें।