शिकारपुर : थाना पुलिस ने युवती की हत्या की आशंका को लेकर उसके पिता को लेकर पहुंची उसकी निशानदेही पर स्टीमर व गोताखोरों की मदद से गंगा की धारा में युवती के शव की तलाश की गई लेकिन घंटों मशक्कत करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला सका ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है नगर में तीन दिन पूर्व एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी पुलिस को परिजनों पर ही शक है शिकारपुर थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की तो बताया कि युवती को मौत के घाट उतारकर उसके शव को अहार थाना क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट पर शनिवार की रात में ले जाकर गंगा में बहा दिया था इसके आधार पर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, मय पुलिस फोर्स आरोपी पिता को अपने साथ लेकर अवंतिका देवी गंगा घाट पहुंचे और आरोपी की निशानदेही पर स्टीमर व गोताखोरों की सहायता से गंगा की धारा में कई घंटे युवती के शव की तलाश करने में लगे रहे लेकिन काफी प्रयास के बाद युवती के शव का कोई पता नहीं चल सका नगर के एक मौहल्ले की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी शिकारपुर नगर में चर्चा है कि युवती को अवैध सम्बन्धों को लेकर परिजनों ने हत्या की शिकारपुर पुलिस ने तीन लोगों को पिता व भाई व बहनोई के खिलाफ प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है युवती के पिता सुम्बेरा पुत्र भीम सैन, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है युवती के शव की तलाश में जुट गई है व भाई व बहनोई के लिए दिन रात पुलिस दविश दे रही हैं 36 घंटे बाद भी पुलिस शव को बरामद नहीं कर पाई है उधर नगर में बेटी की हत्या को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।
36 घंटे बाद भी नहीं मिला युवती का शव पिता को भेजा जेल