बुलन्दशहर : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद बुलन्दशहर की सदर तहसील के प्रांगण में प्रात 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जनपद की समस्त तहसीलों में कार्यरत लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन धरने में लेखपाल संवर्ग का आठ सूत्रीय मांगों तथा धरना सफल बनाने को लेकर विचार व्यक्त किए गए मांगों में प्रमुख रूप से एसीपी विसंगति वेतन उच्चीकरण प्रोन्नति कार्डर रिव्यू पेंशन विसंगति भत्ते राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तन राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली का प्रख्यापन किया जाना कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मध्यप्रदेश की भांति 18 रूपए प्रति खाता लाभार्थी का मानदेय लेखपालों को भुगतान कराना उपरोक्त सभी मांगो पर शासन/परिषद में सहमति बनने के बाद शासनादेश जारी न किये जाने से विवश होकर संस्था द्वारा पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके अन्तर्गत 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक जनपद की प्रत्येक तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया था उसके बाद आज शुक्रवार को 13 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जनपद की समस्त तहसीलों में कार्यरत लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर बुलन्दशहर की सदर तहसील में धरना प्रदर्शन जारी रखा गया है उधर लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष सचिन गर्ग, से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया है कि तथा 27 दिसम्बर को अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में विधानसभा का घेराव
करेंगे समस्त लेखपाल और जैसा भी निर्णय उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ लखनऊ द्वारा मिलेगा उसके अनुसार किया जायेगा शुक्रवार के धरने की अध्यक्षता लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष सचिन गर्ग, ने की तथा संचालन जिला सचिव दिनेश कुमार सिंह, ने किया धरने को पूर्व जिला सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना,बरिष्ठ उपाध्यक्ष समय सिंह,उप सचिव मौ आबिद,कोषाध्यक्ष महाराणा प्रताप,संतपाल सिंह,राजेन्द्र भारती,जितेश शर्मा,निहाल सिंह,केहर सिंह,मनीष कुमार,रतनवीर सिंह,मुकेश गुप्ता,जानकी प्रसाद,सतीश चंद्र,देवेंद्र शर्मा,रामभूल सिंह,क्षेत्रपाल सिंह,गुलवीर सिंह,वैभव तेवतिया,नरेंन्द्र सिंह, आदि अन्य वक्ताओं द्वारा मांगो के समर्थन में अपने विचार व्यक्त किए।
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सभी लेखपालों ने दिया धरना, किसानों की बढ़ी मुश्किलें