बुलन्दशहर : अलीगढ़-अनुपशहर हाईवे मार्ग पर देर शाम डिबाई तहसील के सामने दानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल चलते हुए युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंटू कुमार पुत्र शेर सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी गांव चौगानपुर अपने खेत से घर लौट रहा था जिसको तेज रफ्तार टैक्टर चालक ने पीछे से रौंद दिया जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते तहसील पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई भारी मात्रा में ग्रामीणों ने रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया और मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा जाम खुलवाने का प्रयास किये गए । उधर गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुये थे वही खबर लिखे जाने तक हाईवे पर जाम लगा हुआ था वाहनों की दोनों तरफ से लम्बी-लम्बी लाइन लगी हुई थी औऱ ग्रामीणों ने बताया है कि टैक्टर चालक व टैक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ने पैदल चलते हुए राहगीर को पीछे से रौंदा, मौत