बुलन्दशहर : जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत योगेश कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र खुर्जा साथी आबकारी निरीक्षक प्रभात वर्धन व आलोक कुमार सिंह मय आबकारी टीम के खुर्जा में रोड चेकिंग के दौरान एक आई टेन कार में 14 पेटी कुल 672 पव्वे अवैध मदिरा क्रेजी रोमियो व्हिस्की शराब बरामद हुई है। जिसमें अभियुक्त पवन कुमार पुत्र चंद्रभान निवासी फरीदाबाद नके सिंह नागर निवासी नीमगांव बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 63 ,72 आईपीसी 420 के अंतर्गत खुर्जा नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है समस्त कार्यवाही में पुलिस टीम भी शामिल रही।
अवैध शराब के साथ आबकारी विभाग की टीम ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार