बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र की जहांगीराबाद रोड़ पर एक मोटरसाइकिल पर सवार मामा भांजे की टक्कर लगने से भांजे की मौत और मामा हुआ चोटिल थाना खानपुर के गांव जाडौल निवासी संजय कुमार पुत्र हरिकिशन सिंह, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है। कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे गांव शिकोई से मेरे मामा रविकरन पुत्र चतरी सिंह और मेरा भाई दिनेश कुमार पुत्र हरिकिशन उम्र करीब 23 वर्ष, एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी आवश्यक कार्य हेतु जहांगीराबाद जा रहे थे । जैसे ही वह गांव पौटा बादशाहपुर राजवाहे के पास पहुंचे उनके पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार ने आकर तेजी एवं लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए और वह युवक भी गिर पड़ा में भी गांव से उनके पीछे पीछे बाइक से आ रहा था टक्कर होने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई मैंने भी वहां रुक कर देखा तो तुरन्त पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार हेतु जहांगीराबाद सी एच सी भिजवा दिया वहां चिकित्सकों ने मेरे भाई दिनेश कुमार, को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया उधर वह युवक फरार हो गया रिपोर्ट में सतीश पुत्र कुंवरपाल गांव पौटा, को नामजद किया गया है। गांव जाड़ौल में घर पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बाइक सवार की टक्कर लगने से हुई दर्दनाक मौत एक हुआ घायल