बेख़ौफ़ चोर पशु एवं टैक्टर की बैटरी चोरी करके हुये फरार

 थाना पुलिस नही है सुरक्षा को लेकर सतर्क ग्रामीणों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठायें सवाल


 बुलन्दशहर : रामघाट क्षेत्र के ग्राम जरगवा में अज्ञात चोरों ने दो पशु एक ट्रैक्टर की बैटरी चुराकर ले जाने में सफल हो गए पीड़ित ने 112 नम्बर पर कॉल की जब तक पुलिस मौके पर पहुंची कब तक चोर मैक्स गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो चुके थे 112 नम्बर पीआरवी पुलिस की गाड़ी बॉर्डर पर खड़ी होती तो शायद चोर इस घटना को अंजाम न देते मिली जानकारी के अनुसार थाना रामघाट क्षेत्र के ग्राम जरगवां के अलीगढ़ बुलन्दशहर बॉर्डर पर कमरुद्दीन पुत्र नन्हे खां, के घर में से करीब 40 हजार रुपये की कीमत के पशु मैक्स गाड़ी में लाद रहे थे इसकी भनक परिजनों को लग गई पर चोर पशुओं को लेकर मैक्स गाड़ी भगा ले जाने में सफल हो गए जिस घटना की सूचना पीड़ित कमरुद्दीन ने 112 नम्बर पीआरबी पुलिस दी मौके पर पीआर बी पुलिस को पहुंचने से पहले ही बदमाश गाड़ी लेकर भाग चुके थे पीड़ित कमरुद्दीन का कहना है । कि और दिन पीआरबी की पुलिस बॉर्डर पर दधीच पब्लिक स्कूल के सामने गाड़ी खड़ी रहती थी लेकिन जब हमने फोन किया था तो अलीगढ़ जनपद की तरफ से पीआरबी गाड़ी आती दिखाई दी थी जिनको घटना की पूरी जानकारी दी गई अगर 112 नम्बर पीआरबी पुलिस बॉर्डर पर खड़ी होती तो शायद यह घटना न होती
घटना की कमरुद्दीन पुत्र नन्हे खां ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना रामघाट में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तहरीर दे दी है गांव जरगवां में बिधम्बर पुत्र कालीचरण, के ट्रैक्टर की बैटरी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए इसकी सूचना थाना रामघाट में दे दी गई है सूचना पाकर रामघाट थाना प्रभारी बच्चन सिहं, ने मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच कर अज्ञात चोरों का सुराग लगाने में जुट गए हैं।