भाजपाईयों ने बड़े हर्षउल्लास के साथ मनायी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती

 बुलन्दशहर : सरस्वती शिशु मन्दिर डिबाई सभागार में करोड़ों युवाओं के पथ प्रेरक, कवि हृदय, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कोटि कोटि नमन कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ,मुख्य वक्ता अजय लोधी तथा मंच संचालन विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष डिबाई ने किया मुख्य वक्ता अजय लोधी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा नागरिक संशोधन बिल के बारे में भी चर्चा कर कार्यकर्ता को समझाया कि ये बिल किसी भी भारतीय के लिए नहीं है । न ही किसी भारतीय के लिए इससे डरने की कोई जरूरत है। ये बिल अन्य देशों में रहने वाले अल्पसंख्खक लोगों के लिऐ है।अन्त में चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय, ने सबका आभार प्रकट करते हुऐ पार्टी को मजबूत करने व अटल के पदचिन्हो पर चलने के लिए आव्हान किया कार्यक्रम का समापन कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर किया गया इस मौके पर योगेन्द्र फौजी,नमन राठी,रमेश,अमर कान्त भारद्धाज,विजयपाल,नेमपाल वीरेन्द्र,मयंक,लव,महेश,लोकेश अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,संजय सक्सेना,अनिल अध्यक्ष भाजपा युवा,रिजवान,अलीम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।