ब्लांक नामचर्चा मे गाया गुरूयश

 अलीगढ : बाबा राम रहीम सिंह इन्सा को तीन साल लगभग पूरे होने को जा रहे हैं बाबा राम रहीम के अनुयायियों की आस्था कम नहीं है बाबा राम रहीम के अनुयायियों का कहना है हमारे पूज्य गुरु जी सच्चे थे सच्चे हैं सच्चे ही रहेंगे रविवार को ब्लांक अलीगढ़ कि साध-संगत ने गांव बरौली में नामचर्चा आयोजित की नामचर्चा में अपने सतगुरू की महीमा का गुणगान किया जानकारी के अनुसार ब्लांक बरौली के गांव रायपुर में ब्लांक नामचर्चा का संचालन ब्लांक भंगीदास रोहतास इंसा, ने शब्दबाणी के साथ किया इसके बाद कविराज भाईयों ने डेरे के पवित्र ग्रंथ में से सतगुरू के पावन अनमोल वचन पढ़कर सुनाये सभी साध-संगत ने बड़े ध्यान पूर्वक बचनों को सुना इस मौके पर ब्लांक के ग्रीन.एस. सेवादार धुरेन्द्र सिंह इंन्सा,शेखर इंन्सा,के.पी.सिंह इंन्सा,गिरीश इंन्सा, सुमन इंन्सा,शकुंतला इंन्सा,रामवती इंन्सा,सुधा इंन्सा,कुसुम इंन्सा,राधा रानी इंन्सा,सीमा इंन्सा, आदि साध-संगत नामचर्चा मे उपस्थित रही।