➡दिल्ली- दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 118 साल का रिकॉर्ड, न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, सुबह 6.10 बजे 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश की संभावना, दिल्ली में बारिश की संभावना जताई, फिलहाल दिल्ली में ठंड से राहत के आसार नहीं।
➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ने दी जान, खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस स्टेशन पर खुद को मारी गोली, कॉन्स्टेबल पारुन त्यागी ने दी जान, धौला कुआं पुलिस स्टेशन पर मारी गोली।
➡दिल्ली- ठंड और कोहरे से 21 ट्रेनें 6 घंटे तक देर, खराब मौसम से रेल यातायात प्रभावित है, 49 सुपर फास्ट ट्रेनें 7 घंटे तक की देरी से, 10 राजधानी एक्सप्रेस सुपर फास्ट भी लेट, आज दिल्ली में 66 ट्रेनें रेलवे ने रद्द की है।
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी का 2 दिवसीय गोरखपुर दौरा, 12 बजे जुबली इंटर कॉलेज के कार्यक्रम होगा, 185 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, 20 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, जनसभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 1.25 बजे गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचेंगे सीएम योगी, गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रिविश्राम करेंगे सीएम योगी, कल सुबह जनता दरबार लगा सकते हैं सीएम, कल 11 बजे तक गोरखपुर विवि में कार्यक्रम, नाबार्ड किसान सम्मान,किसान सम्मेलन कार्यक्रम।
➡अलीगढ़- एएमयू के 10 हजार छात्रों पर मुकदमा, आरएएफ कमांडेंट ने केस दर्ज कराया, AMU में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, एएमयू में बवाल पर कराया गया मुकदमा, देश विरोधी नारे लगाने का भी है आरोप, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप, थाना सिविल लाइन में कराया गया मुकदमा।
➡लखीमपुर खीरी- अफसरों का बाउंड्रीवॉल की रकम खाने का मामला, DSTO और पैक्सफेड PE ने 28 लाख रुपए डकारे थे, पैक्सफेड PE ने डीएम को पत्र लिखकर किया खुलासा, DSTO तिलक सिंह ने 3 लाख पत्नी के खाते में डलवाए, बरेली स्थित आवास पर भी सरकारी रकम खर्च की, बार्डर एरिया कार्यक्रम के तहत बननी थी बाउंड्रीवॉल।
➡नोएडा- बाइक बोट घोटाले में CBI जांच की सिफारिश, शासन ने सीबीआई जांच की सिफारिश की, शासन ने केंद्र को जांच करने के लिए भेजा, पुलिस ने CBI जांच कराने की सिफारिश की, सीबीआई जांच हुई तो फंसेंगे कई सफेदपोश, मालिक संजय भाटी पहले से है जेल में बंद, 650 करोड़ किस खाते में हुए ट्रांसफर, जांच जारी, 2 हज़ार करोड़ का था बाइक बोट घोटाला।
➡बुलंदशहर- 44वें पायदान से 5वें नम्बर पर बुलंदशहर पहुंचा, शासन ने नवम्बर माह की प्रगति रिपोर्ट जारी की, अक्टूबर माह में 44वें पायदान पर था बुलंदशहर, अभी भी पुलिस के 13 कार्यक्रम को मिली है D श्रेणी, मेरठ मंडल में दूसरे पायदान पर पहुंचा बुलंदशहर, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर सुधार, प्रशासनिक अफसरों की बेहतर कार्यशैली का परिणाम।
➡प्रयागराज- UPTET-2019 की परीक्षा 8 जनवरी को हो सकती, 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित हुई थी, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने भेजा है प्रस्ताव, 8, 11 और 19 जनवरी को परीक्षा कराने का प्रस्ताव, लेकिन विभाग जल्द परीक्षा कराने के है मूड में।
➡बिजनौर- गुलदार की दहशत से खौफजदा ग्रामीण, गुलदार ने दो राहगीरों पर किया हमला, गम्भीर रूप से घायल सीएचसी में भर्ती, आएदिन गुलदार के हमले से लोगों में गुस्सा, वन विभाग गुलदार के सामने हुआ पस्त, एक महीने में 4 की ले चुका गुलदार जान, स्योहारा के जटनागला इलाके का मामला।
➡उन्नाव- कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत, PHC के डॉक्टरों की लापरवाही से मौत, समय से उपचार न मिलने से हुई मौत, अस्पताल के बाहर तड़पता रहा युवक, PHC के डॉक्टरों का नहीं पसीजा दिल, आधे घण्टे बाद जिला अस्पताल किया रेफर, जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत, गंगाघाट के चम्पापुरवा का निवासी था युवक।
➡उन्नाव- उन्नाव में लेखपालों का धरना जारी, GIC मैदान में लेखपालों का धरना जारी, 19वें दिन भी धरने पर डटे लेखपाल, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर लेखपाल, सभी सरकारी कार्य उन्नाव में ठप, आय, जाति, निवास समेत अन्य हजारों फॉर्म लटके, लेखपालों के धरने से लोग परेशान।
➡उन्नाव- उन्नाव में एक साल के ग्राफ में बढ़ा महिला अपराध, लूट, हत्या, दुष्कर्म की घटनाओं का ग्राफ बढ़ा, एक डकैती, 55 हत्या, 30 लूट की घटनाएं हुईं, 190 चोरी,70 दुष्कर्म , 271 अपहरण की घटनाएं, उन्नाव में बढ़े अपराध ग्राफ को रोकना चुनौती।
➡उन्नाव- उन्नाव में शीतलहर से ठंड बढ़ी, उन्नाव का पारा 5 डिग्री तक पहुंचा, कोहरा पड़ने से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, 10 ट्रेनें निर्धारित समय से लेट, पुष्पक, चित्रकूट, इंटरसिटी, मेमो समेत अन्य ट्रेने लेट, उन्नाव स्टेशन पर घण्टों देरी से पहुंच रही ट्रेनें।
➡उन्नाव- जुमे की नमाज के दूसरे दिन भी अलर्ट जारी, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई गई, मस्जिदों के पास पुलिस बल की तैनाती की गई, लोगों से की शांति माहौल बनाये रखने की अपील, नागरिकता बिल को लेकर पुलिस कर रही जागरूक।
➡लखीमपुर खीरी- लगातार हो रहे दुधवा में बाघ के दीदार, खराब मौसम के बाद भी बाघ दिख रहा, एक दिन में दो दो बार बाघ देख रहे पर्यटक, बाघ देखे जाने से पर्यटकों में खुशी, नए साल पर दुधवा में इन दिनों भारी भीड़।
➡प्रतापगढ़- हड़ताल करने वाले 18 लेखपाल निलंबित, लेखपाल जिलाध्यक्ष समते 18 पर कार्रवाई, 13 दिसंबर से हड़ताल पर हैं लेखपाल, शासन की मनाही के बाद भी हड़ताल पर लेखपाल, जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई।
➡बलरामपुर- लापता बच्ची के अवशेष और कपड़े मिले, गन्ने के खेत में मिले मासूम के अवशेष, 3 माह पहले बच्ची को उठा ले गया था तेंदुआ, पुलिस ने अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरैय्या क्षेत्र के बिनहोनी कला गांव की घटना।
➡प्रतापगढ़- युवक की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, घर में घुसकर युवक की पीटकर हत्या, भाई ने भाई की पीट-पीटकर हत्या की, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना के बाद आरोपी और परिवार फरार, लालगंज थाना क्षेत्र के बीरभद्रपुर की घटना।
➡उन्नाव- युवक की जान पुलिस कर्मी ने बचाया, फांसी के फंदे पर झूले युवक को बचाया, डायल 112 पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, सूचना पर पहुंच कर युवक की बचाई जान, गंगाघाट क्षेत्र के गंगानगर का मामला।
➡हाथरस- जनपद का तापमान 4 डिग्री के पास पंहुचा, घने कोहरे,शीतलहर से लोग घरों में कैद, घने कोहरे शीत लहर से अस्त-व्यस्त, सर्दी से बचने के लिए लोग ले रहे अलावों का सहारा।
➡गाजियाबाद- उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, सुबह 9 बजे तक पारा 4 डिग्री सेंटीग्रेड, गाजियाबाद में पारा 4 डिग्री सेंटीग्रेड, अलाव जलाकर सर्दी से बचने के उपाय।
➡चंदौली- ओवरलोड वाहनों की भेंट चढ़ा पुल, यूपी बिहार को जोड़ने वाला पुल डैमेज, कर्मनाशा नदी पर पुल का पिलर क्षतिग्रस्त, बड़े वाहनों का आवागमन रोका गया, सैय्यदराजा क्षेत्र के नौबतपुर का मामला।
➡बरेली- तेंदुए के पंजे के निशान मिलने से दहशत, तेंदुए की दहाड़ सुनकर लोगो में दहशत, पहले भी गांव के करीब देखा था तेंदुआ, फतेहगंज पश्चिमी के कुरतारा का मामला।
➡फिरोजाबाद- कड़ाके की ठंड और ठिठुरन से लोग परेशान, फिरोजाबाद जिले में पारा 4 डिग्री सेल्सियस, वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक, जीरो विजिबिलिटी।
➡बांदा- ठंड ने तोड़ा पिछले 10 साल का रिकॉर्ड, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंचा, ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त।
➡कौशाम्बी- भीषण ठंड से लोग हुए परेशान, पारा 4 डिग्री तक नीचे गिरा, प्रशासन नहीं कर पा रहा व्यवस्था।
➡अम्बेडकरनगर- कड़ाके की ठंड,ठिठुरन से लोग परेशान, सालों का रिकार्ड टूटा,तापमान 4 डिग्री पहुंचा, भीषण ठंड में लोग घरों में कैद।
➡उन्नाव- कलयुगी बेटे,बहू ने वृद्ध पिता की पिटाई की, भीषण ठंड में बुजुर्ग पिता को घर से निकाला, पीड़ित पिता ने कोतवाली में दी तहरीर, बांगरमऊ के मोहल्ला नौनिहालगंज का मामला।
➡अमरोहा- शीतलहर का कहर जारी, घने कोहरे के बीच ठंड का कहर जारी, तापमान पहुंचा 6 डिग्री सेल्सियस, आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित।