बुलंदशहर गांव बान पर दुल्हन की गाड़ी को मारी टक्कर 4 लोग घायल

 बुलंदशहर, के पहासू - छतारी रोड गांँव बान पर हुआ   एक्सीडेंट जैसा कि दुल्हन को लेकर छतारी की तरफ से अपने गाँव कन्ननी की ओर आ रही मारुति कार जैसे ही बान पर पहुंची कोहरा तेज होने के कारण दिखाई देना कम हो गया पहासू की तरफ से छतारी की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौका देख कर मौके से फरार हो गया बताया जा रहा है की दो गाड़ियों में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, मौके पर पहुंची यूपी 100 व थाना पहासू पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।