अनुपशहर : बुलन्दशहर के ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश संपर्क मार्ग जर्जर जिसके क्रम में जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ज्ञानेंद्र सिंह राघव, ने जिला अधिकारी बुलन्दशहर को पत्र लिखकर हाल ही में क्षेत्र का दौरा कर जर्जर सम्पर्क मार्गों के नवीनीकरण की मांग की जिसके क्रम मे अनुपशहर-बुलन्दशहर-रोंड़ा स्कूल से बाया नवीनगर-डबकौरा टिटौटा-जहांगीराबाद,अनूपशहर-बुलन्दशहर रोड से तौली-खालौर सम्पर्क मार्ग,गांव जिनाईं चौराहे से रोरा-मलकपुर सम्पर्क मार्ग चीनी मिल को जाने वाली जहांगीराबाद-भईपुर दोराहा संपर्क मार्ग से गुचावली संपर्क मार्ग सहित व मलकपुर-जिरौली सम्पर्क मार्ग जैसे दर्जनभर जर्जर सम्पर्क मार्गों के नवीनीकरण को पत्र लिखते हुए अविलंब किसानों व ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवीनीकरण की मांग की उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा स्थानीय जिम्मेदार सत्ताधारी जुमले बाजों पर क्षेत्र की उपेक्षा का जिक्र करते हुए विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर बुलन्दशहर के विकास को धरातल पर हवा-हवाई बताया।
बुलन्दशहर के अनूपशहर क्षेत्र की जर्जर सडकों के नवीनीकरण की क्षेत्रीय जनता ने की मांग