ग्रेटर नोएडा: थाना इकोटेक क्षेत्र दादरी मेन रोड पर दो भारी वाहनों हुई भिड़ंत, आसिडेंट में पीछे से आ रहे तेज गति में कैंटर का टकराव आगे की गाड़ी से हुआ , जिसमें कैंटर चालक नाम ( केशव दयाल ) की तत्काल मृत्यु हो गई , थाना प्रभारी इकोटेक ने बताया कि मृतक ( केशव दयाल ) बनवारा जिला फिरोजाबाद का निवासी है, जो कि कोहरे के कारण सामने का वाहन नही दिखाई दिया , जिसकी वजह से दोनों वाहनों में टकराव हो गया , मोके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुँचे व केशव दयाल को इलाज के लिए तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया , परन्तु इलाज के दौरान केशव दयाल की म्रत्यु हो गई।
दादरी मेन रोड पर दो भारी वाहनों में कोहरे की वजह से हुआ टकराव, एक की हुई मौत