बुलन्दशहर : छतारी बुधवार को एनसीसी कैडिटों ने रैली निकालकर स्वच्छता छात्र-छात्राओं सहित लोगों को जागरूक किया छात्र-छात्राओं ने कालेज प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया एनसीसी कैडिटों सहित छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया छतारी के गांव शेखूपुर स्थित एसबाईएम इन्टर कालेज में बुधवार को स्वच्छता पखबाड़े के तहत जागरूक रैली का आयोजन किया गया कालेज प्रांगण में रैली का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डा. मोहम्मद अनीस खां, ने हरी झंडी दिखाकर किया एनसीसी कैडिटों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महोम्मद इमरान खां ने कहा कि सभी लोग अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें छात्र-छात्रा अपने घरों के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें उसी दौरान छात्र-छात्राओं ने एनसीसी कैडिटों के साथ कालेज प्रांगण में सफाई अभियान चलाया सभी को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया इस मौके पर विक्रम सिंह,नरेंद्र राघव,मोहम्मद आरिफ,गयूर खां,प्रवीण,दिशा शर्मा,रिंकी,धीरज,रामू,सपना,उमा सिंह,रश्मि,इकबाल, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
एनसीसी कैडिटों ने स्वच्छता पखबाड़ा रैली निकाली स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक