घरों के ऊपर से गुजर रही 11000 बोल्ट एलटी की जर्जर लाइन को हटवाने के लिए तहसील दिवस में दिया प्रार्थना पत्र

 बुलन्दशहर : मंगलवार को ग्राम प्रधान पति बीरेंद्र सिंह, ने गांव पोंडरी में बस्ती के बीच घरों के ऊपर से होकर गुजर रही जर्जर वर्षों पुरानी 11000 वोल्ट और एलटी विद्युत लाइन को हटवाने के लिए तहसील दिवस में प्रभारी अधिकारी के समक्ष एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया गया यह लाइन वर्षों पुरानी है और बहुत ही जर्जर हो चुकी है आए दिन तार टूटने के कारण कोई न कोई हादसे होते रहते हैं पिछले कई वर्षों में 11000 के तार टूटने के कारण कई पशु व जानवर जैसे बकरी घोड़ा और भैंस तारों की चपेट में आकर मौत के मुंह में जा चुके हैं यह लाइन इतनी नीची है कि लोगों की छतों से छूकर जा रही है गांव वालों का जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई हो रही है डर डर कर जीवन यापन कर रहे हैं पता नहीं कब किसी दिन इन जर्जर विद्युत तारों से कोई बड़ी अप्रिय घटना या दुर्घटना ना हो जाए इन जर्जर विद्युत लाइन को घरों के ऊपर से हटवा कर गांव के बाहर अन्यत्र स्थापित करवाने की मांग की है इस मौके पर सुदेश कुमार,कुलदीपकुमार विपिन,शमशेर,अभिषेक,मीर सिंह,महेश,रामवीर सिंह,शेर सिंह,बंटी,कमल,किशोर राजेश,महेंद्र सिंह,हरेंद्र संजू, आदि लोग मौजूद रहे।