ग्रेटर नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज सूरजपुर क्षेत्र के संभ्रांत समाज के नागरिकों व मुस्लिम समाज के मौलाना,इमामों, के साथ कोतवाली सूरजपुर में बैठक करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की CAA बिल के सम्बन्ध में संशय का निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर शान्ति रखी जाए सभी से अपील की गई कि, कस्बे एवं जनपद में शान्ति बनाए रखने में अपना सहयोग दे। अगर कोई किसी भी प्रकार की असामाजिक या शान्ति भंग जैसी हरकत करता है, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।