हैदराबाद एनकाउंटर: चार आरोपियों के शवों का फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश

 नई दिल्ली :- हैदराबाद में पशु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या करने के चारों आरोपियों के एनकाउंटर का मामला एक बार फिर गरमा गया है। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने एनकाउंटर की सच्चाई का पता लगाने के लिए चारों आरोपियों  के शवों का फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है। दरअसल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर आरोपियों के परिजनो ने सवाल खड़े किए गए, जिसे लेकर याचिका भी दायर की गई। तेलंगाना हाईकोर्ट ने शनिवार को इस पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किए। अदालत ने इससे पहले मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि एनकाउंटर से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए दिल्ली की विशेषज्ञ टीम एक बार फिर शवों का पोस्टमार्टम कर सकती है। बता दें कि 6 दिसंबर को हैदराबाद एनकाउंटर में मोहम्मद आरिफ के साथ-साथ तीन और आरोपियों जोलू शिवा (20), जोलू नवीन (20) और चिंताकुंटा चिन्‍नाकेशवाउलू (20) को पुलिस ने मार गिराया था। इस एनकांउटर की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया। जांच आयोग 6 महीने में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपेगी।