बुलन्दशहर : जहाँगीराबाद क्षेत्र स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा बनाये गए क्रय केंद्रों पर ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी घटतौली की जांच करने पहुंचे क्रय केंद्रों पर बने कांटों का निरीक्षण करने पर गन्ना अधिकारी ने संतुष्टि जताते हुए कर्मचारियों को किसानों से मधुर व्यवहार करने की हिदायत भी दी शुक्रवार को क्षेत्र में चीनी मील द्वारा बनाये क्रय केन्द्रों पर ज्येष्ठ गन्ना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी औचक निरीक्षण करने पहुँचे ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कांटे की क्षमता के 10 प्रतिशत वजन के बाट रखवाकर क्रय केंद्रों पर बने कांटों का निरीक्षण किया साथ ही गन्ना विकास अधिकारी जे के तिवारी ने कहा कि तौल केंद्रों पर घटतौली कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी यदि किसी के केंद्र पर घटतौली पाई जाएगी तो सम्बंधित क्रय केंद्र के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी क्षेत्र के गांव डरौरा,सिरौरा,सलामतपुर,पचदेवरा, आदि में गये चीनी मिल द्वारा तौल केंद्र पर औचक निरीक्षण के दौर ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश तिवारी ने अपने सामने ही किसानों के गन्ने की तौल भी कराई गन्ना विकास अधिकारी ने तौल केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुऐ कहा कि किसानों की विभाग सम्बन्धित शिकायत मिलने पर तत्काल सूचित करें किसानों को उनके रकबे का सर्वे कराकर पर्ची भेजी जा रही हैं साथ ही कर्मचारियों से किसानों को पराली न जलाने के लिए भी प्रेरित करने के निर्देश दिए गए ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि किसान पराली को जलाने के स्थान पर मल्चर का प्रयोग कर पराली का निस्तारण करने पर ध्यान दें तो प्रदूषण से भी निजात पाई जा सकती है।
ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी ने किया क्रय केंद्रों पर तौल का निरीक्षण