कल सुबह से गायब महिला आज सुबह मिली मृत हालत में

खुर्जा क्षेत्र के गांव हीरापुर में अनीता पत्नी मानक चंद अनीता कल रात से गायब थी उम्र 50 वर्ष घरवालों का कहना है कि वह शाम को शौच करने गई थी उसके बाद वह घर नहीं पहुंची तो घर वाले उसे  ढूंढने लगे लेकिन उनका कोई पता नहीं चला उसके बाद 112 नंबर  पर कॉल  की  तो 112 नंबर वालों ने भी इधर उधर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला सुबह कुछ औरतों ने देखा कि गाँव के बाहर नीम के पेड़ के पास कोई पड़ा है वहां जाकर कुछ लोगों ने देखा तो अनीता का शव था अनीता के गले में एक कपड़ा बहुत टाइट बंधा हुआ था उसी समय पहासू थाने की पुलिस ने आकर देखा तो वह अनीता थी वे उसके तुरंत बाद फॉरेंसिक टिम वालों को बुलाया खुर्जा से सीओ व पुलिसकर्मियों ने अनीता की लाश को पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भेज दिया गया।