बुलन्दशहर : खुर्जा में चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं । शनिवार को गली नम्बर 6 बिजली घर नम्बर चार के पीछे मुरारी नगर स्थित नरेश कुमार पुत्र बहादुर सिंह, ने बताया कि कल शनिवार को वह किसी कार्य से मेरठ गया हुआ था। और पत्नी दुकान पर थी इसी समय करीब सायं पांच बजे चोरों ने मौका पाकर छत से कूदकर उनके घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के कीमती आभूषण व 5000 रुपयें नगद साफ कर दिए पत्नी जब दुकान से वापस आयी तो सामान बिखरा देख कर घबरा गई और अलमारी में देखा तो कीमती गहने और 5000 रुपयें गायब थे शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। लेकिन पीड़ित के अनुसार अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
खुर्जा मुरारी नगर स्थित मकान से सोने-चांदी के कीमती आभूषण व हजारों रूपये चोरी