क्षेत्र की जनता ने जर्जर सड़क मार्ग की विधायक से बनवाने की मांग की 

बुलन्दशहर : अलीगढ़ रामघाट मार्ग धारकपुर रजवाहा फौजी चौराहे से लेकर बेलौन सिलाहरी मार्ग तक रजवाहे की पटरी को पक्की काली सड़क बनवाने की क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ. अनीता लोधी, से की मांग मिली जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के अलीगढ़ रामघाट मार्ग फौजी चौराहे से धारकपुर रजवाहे की पटरी  बेलौन सिलाहरी मार्ग तक एटा के भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया डिबाई क्षेत्र से जब भाजपा विधायक बने थे तो उनकी विधायक निधि से धारकपुर रजवाहे की पटरी पर फौजी चौराहे से लेकर बेलौन सिलाहरी मार्ग तक गिट्टी बिछाई गई थी लेकिन काली सड़क नहीं हो सकी जिसके कारण जरगवां नगला विधि नगला कोठी नगला गर्वी धारकपुर मोहम्मदपुर बढैरा रामपुर विजय नगरिया तिलोकपुर बझैडा सिलाहरी धारकपुर नगला आदि दर्जनों गांव के लोग बेहद परेशान है इन गांव के लोगों की यह मुख्य रास्ता है बेलौन में मंगलवार को लगने वाली बाजार के लिए जाने का ग्रामीणों का यह मुख्य रास्ता है अनुसूचित जाति मोर्चा के भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक से अधूरी पड़ी सड़क को काली सड़क बनवाने की मांग की है।