बुलन्दशहर : शासन की नवम्बर माह की प्रगति रिपोर्ट के मुताबिक बुलन्दशहर जिला पूरे प्रदेश में 5 वीं रैंक पर है वहीं मेरठ मण्डल में जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलों के विकास कार्यों की प्रगति पर रैंक दी है इस आधार पर नवंबर महीने में बुलन्दशहर जिले को 5वां स्थान मिला है जबकि जिला अक्टूबर में 44 वें पायदान पर था वहीं मेरठ मंडल में बुलन्दशहर जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है शासन स्तर से सभी जिलों की नवंबर महीने की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई. इसमें बुलन्दशहर जिला 44 से 5 वें पायदान पर पहुंच गया ये उपलब्धि जिला प्रशासन के लिए राहत देने वाली है अधिकारी अब पहले पायदान में पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, और मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रुंगटा, के नेतृत्व में जिले में विकास कार्यों में तेजी लाई गई, इससे मंडल में जिले को दूसरा स्थान मिला है जिले के मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रूंगटा का कहना है कि शासन स्तर से चलाई जा रही तमाम सरकारी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो सके इसके लिए सभी विभागों को सजग किया गया था अब सभी विभाग बेहतर कर रहे हैं इसी वजह से बुलन्दशहर को प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है जिले के लिए यह गौरव की बात है।