नोएडा गैस सिलेण्डर से लगी आग सारा सामान जलकर राख 

 फरिश्ते बनकर पहुँचे डेरा प्रेमी, डेरा प्रेमियों ने दिया एक माह का राशन और जरुरत का सामान


नोएड़ा कोतवाली सेक्टर 20 के अन्तर्गत हरोला में एक किरायेदार के कमरे में गैस सिलेण्डर में आग लगजाने से जिसका सारा सामान जलकर खाक हो गया जिसको देखने वाला का तांता लग गया देखकर सभी आते जाते रहे। लेकिन जब इस बात का पता डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों को लगा तो फरिश्ते बनकर पहुँच गए और ब्लॉक नोएड़ा सिटी के सेवादारों ने उसे एक महीने का राशन तथा जरूरत का सामान देकर सहायता की। जानकारी के मुताबिक बलरामपुर उत्तर प्रदेश निवासी रामदास हरोला में जयपाल के मकान में रहता है । जिसके कमरे में शनिवार सुबह को गैस सिलेण्डर से अचानक आग लग गई । आग इतनी भयानक थी कि पड़ोसियों ने उसके बच्चों को बाहर निकालकर आग बुझाई । आग बुझने तक सारा सामान जल चुका था । उसके पास कुछ नही बचा । जब इस बात का पता हरोला के डेरा प्रेमियों को लगा तो उन्होने तुरन्त ही रामदास को एक माह का राशन तथा जरूरत का सामान ( कपडे, बर्तन ) आदि खरीदकर दिये। इस सेवा भाव को देखकर पीडित परिजनों तथा पडोसियों ने सेवादारों व उनके गुरूजी का लाख लाख धन्यवाद किया। इस सेवा कार्य में सेवादार संजय इन्सां, वीरेन्द्र इन्सां और समरजीत इन्सां का विशेष सहयोग रहा।