वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर द्वारा लूटेरों व चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, नोएडा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3, के नेतृत्व में थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 21.12.2019 को मेट्रो स्टेशन सेक्टर 59 नोएडा से एक शातिर मोबाइल लूटेरा रवि पुत्र छोटे निवासी गांव सिंह नगला थाना सासनी जिला हाथरस, हाल पता बहरामपुर 25 फुटा रोड हिन्डन नदी सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर, को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद लूट का मोबाइल ओप्पो ए 5 व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल डिसकवर, UP 20 M 3690 बरामद की गयी । तथा इसका एक साथी मोनू निवासी राहुल विहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद मौके से फरार हो गया। अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल लूटेरे है। जो एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
नोएडा पुलिस ने एक शातिर मोबाइल लूटेरे को किया गिरफ्तार