शिकारपुर एसडीएम तहसीलदार ने मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

 शिकारपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शिकारपुर नगर के शम्भू नाथ इन्टर कॉलेज एवं श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय में शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, व तहसीलदार राजकुमार भास्कर, ने मिलकर अर्हता दिनांक 01/01/2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2020 तक चलेगा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम तहसीलदार द्वारा किया गया यह अभियान विधानसभा क्षेत्र के 380 बूथ केंद्रों पर जारी रहेगा जिन महिला पुरुषों की जन्मतिथि 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है । वह व्यक्ति अपने अपने बूथ केंद्रों पर जाकर बीएलओ से सम्पर्क कर फॉर्म भरकर जमाकर अपना वोट बढ़वा सकते हैं। इस अवसर पर बीएलओ शारदा देवी,रवीन कुमारी,अरुण कुमार,गोपीचंद शहनाज,सुपरवाइजर मौ. नवेद,आदि मौजूद रहे।