बुलन्दशहर : स्याना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, सहित पुलिस टीम को मिली सफलता घर से नाराज छात्र हुआ लापता पुलिस ने मात्र चार घंटे के अंदर ही ग्रेटर नोएडा गेस्ट हाउस से किया बरामद परिजनों ने कोतवाली पुलिस का किया धन्यवाद आपको बता दें मामला जनपद बुलन्दशहर के कोतवाली नगर स्याना क्षेत्र के गांव नयावास का है जहां एक छात्र किसी बात को लेकर अपने घर से नाराज होकर कहीं चला गया जब छात्र की गायब होने की सूचना लेकर परिजन स्याना कोतवाली पहुंचे तो स्याना कोतवाली में हड़कम्प मच गया आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, ने टीम गठित कर छात्र को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर गेस्ट हाउस से मात्र चार घंटे के अन्दर ही बरामद कर लिया रात 11:30 बजे कोतवाली पुलिस छात्र को थाने लेकर आई अगर पुलिस सतकर्ता नहीं करती तो हो सकता है छात्र कहीं दूर निकल जाता छात्र के बरामद करने की खबर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, ने जब परिजनों को दी तो परिजन खुश होकर कोतवाली स्याना में मिठाई लेकर पहुंच गए सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद देते हुए मुंह मीठा कराया तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, को धन्यवाद दिया।
स्याना पुलिस ने चार घंटे में लापता छात्र ग्रेटर नोएडा से कुशलता खोज लिया