कानपुर लखनऊ हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट एक स्कूटी सवार व वैगनआर कार आपस में टकरा गए बताया जा रहा है पक्षी विहार उन्नाव, के सामने से स्कूटी सवार यू टर्न ले रहा था जिससे वह वैगनआर कार में कार में वैगनआर कार में टकरा गया जो कि, बताया जा रहा है। कि स्कूटी सवार अजगैन की ओर रहा था और कार सवार अजगैन से नवाबगंज की ओर जा रहा था आमने सामने से भिड़ंत हो जाने के कारण हुआ हादसा हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल जिसको मौके पर ११२ नंबर आकर एंबुलेंस को कॉल किया और एंबुलेंस ने मौके पर आकर घायल व्यक्ति को पास के ही अस्पताल नवाबगंज में भर्ती कराया दिया स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल से घायल है । कार भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।