शिकारपुर : नगर के मौती चौंक चौराहे के निकट अग्रवाल धर्मशाला में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सम्पर्क नवीन कुमार, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव गोयल, मुख्य अतिथि रहे बुलन्दशहर सेवार्थ शाखा के सचिव दीपू गर्ग, ने बताया कि आयोजित अधिष्ठापन समारोह में प्रांतीय उपाध्यक्ष राहुल राठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और प्रांतीय महासचिव विनीत आर्य, ने अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में नवगठित शिकारपुर शाखा के सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी उसके उपरांत शिकारपुर शाखा के अध्यक्ष पवन सिंघल,सचिव मनीष गुप्ता,कोषाध्यक्ष हरीश सिंघल और महिला संयोजिका कल्पना मित्तल, को दायित्व सौंपकर उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गई शाखा के कोषाध्यक्ष हरीश सिंघल व सहकोषाध्यक्ष रॉबिन मित्तल, द्वारा प्रांतीय महासचिव विनीत आर्य, को केंद्रीय व प्रांतीय अंशदान का पूर्ण भुगतान भी कर दिया गया इस मौके पर प्रांतीय चेयरमैन शाखा विस्तार प्रभाकर जेपी, व जिला संयोजिका शाखा विस्तार श्रीमती ऊषा बंसल, ने भारत विकास परिषद के कार्यों एवं संविधान पर प्रकाश डाला प्रांतीय चेयरमैन आकलन चंद्रप्रकाश तायल,प्रांतीय संयोजक प्रौढ़ साधना गौरव मित्तल,जिलाध्यक्ष अजय सिंघानिया,जिला सचिव वीरेंद्र स्वरूप सक्सेना,जिला महिला संयोजिका डॉ.संगीता मित्तल,सह जिला महिला संयोजिका मधुबाला वर्मा,जिला संयोजक समूहगान अमित अग्रवाल, विख्यात साहित्यकार और अधिवक्ता देवेन्द्र देव मिर्जापुरी, की गरिमामयी उपस्थिति रही इस अवसर पर गाज़ियाबाद,सिकंदराबाद,गुलावठी,खुर्जा, व बुलन्दशहर, मुख्य और सेवार्थ से नीरज अग्रवाल,विकास ग्रोवर,चंद्रभूषण मित्तल,विशाल जालान, आदि अन्य शाखाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे नवनियुक्त शाखाध्यक्ष पवन सिंघल,सचिव मनीष गुप्ता, और कोषाध्यक्ष हरीश सिंघल ने कहा कि हम भारत विकास परिषद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए समाज में सेवा और संस्कार के कार्य निरंतर करते रहेंगे शिकारपुर शाखा में कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए आशीष मित्तल व सुभाष मित्तल, को संरक्षक,सौरभ गर्ग को उपाध्यक्ष, सुनील अग्रवाल, को सहसचिव, रॉबिन मित्तल, को सहकोषाध्यक्ष, और नीरज मित्तल, को शुभकामना प्रेषण का दायित्व दिया गया सुरेंद्र मित्तल,संदीप सिंघल,हिमांशु सिंघल,मोहित गर्ग,गौरव बंसल,मनीष मित्तल,शोभित गुप्ता,गगन अग्रवाल,मुदित मित्तल,दिनेश सिंघल,सौरभ गर्ग,मोहित गर्ग,नितिन सिंघल,मुदित मित्तल,अंकित सिंघल,नितिन गर्ग, आदि ने सदस्यता ग्रहण की समारोह में स्वाति सिंघल,पारुल मित्तल,निशा सिंघल,आकांक्षा बंसल,सीमा अग्रवाल,गरिमा सिंघल,लवली सिंघल,रूपाली गुप्ता,पूर्णिमा मित्तल,श्वेता गर्ग,वैशाली गर्ग,शेफाली मित्तल,छवी मित्तल,कल्पना मित्तल,नूतन गर्ग,दीपिका सिंघल,मधु सिंघल,कनिका मित्तल,श्वेता,प्रगति,हिना,आँचल,इंदिरा देवी,आशी अग्रवाल,साक्षी,पूर्वांशी,सृष्टि, आदि उपस्थित रही।
विकास रत्न प्रांत में बुलन्दशहर सेवार्थ शाखा के सचिव दीपू गर्ग के द्वारा एक और नयी शाखा का विस्तार