अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

 बुलन्दशहर : खुर्जा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् खुर्जा नगर इकाई NREC PG कॉलेज में CAA Constitution Amendment Act के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया I छात्र कार्यकर्त्ता दिवाकर चौधरी ने बताया की अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् पूरे भारत में CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चला रही है । और अब तक करोड़ों छात्र, छात्राएं शिक्षक इस अभियान से जुड़ चुके हैं उन्होंने यह भी कहा की इस एक्ट से भारत के किसी भी नागरिक को कोई भी दिक्कत नहीं आएगी इस अभियान में 190 छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर कर CAA का समर्थन जताया गौरतलब है की कुछ राजनितिक संगठन इस विषय का राजनितिक दुरूपयोग करते हुए अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं जबकि यह बिल केवल पाकिस्तान,बांग्लादेश व अफगानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित हो रहे अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए है इस दौरान दिवाकर चौधरी,शिवम,विक्रांत, रोबिन,राजीव,अरुण, अभिषेक,रिंकू,विकास आजाद,दिनेश ठाकुर,उमेश कश्यप, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।