बच्चे के नामकरण में फिजूलखर्ची बंद कर गरीब परिवारों को राशन वितरण किया
बुलन्दशहर : ड़िबाई ग्राम परिहावली में बच्चे के नामकरण के मौके पर फिजूलखर्ची बंद करके गरीब परिवारों को राशन वितरण किया, ग्राम परिहावली निवासी दिनेश इन्सां ने, बच्चे के नामकरण के मौके पर नाम चर्चा का आयोजन किया जिसमें फिजूलखर्ची बंद करते हुए, कुछ गरीब परिवारों को राशन वितरण कर दिया नया संदेश । पत्रकारों से वार्ता करते हुए, दिनेश इंसान ने बताया की हमें यह प्रेरणा अपने, पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। उनके बताए हुए मानवता भलाई कार्यों को हम बढ़-चढ़कर करते हैं । और किसी असहाय व्यक्ति की अगर हम मदद करते हैं तो हमें अंदर से एक बहुत ही खुशी का अनुभव होता है। बहुत अच्छे से हम महसूस करते हैं। और निरंतर इन कार्यों को बढ़-चढ़कर करते रहते हैं, हम किसी भी खुशी के मौके पर जरूरतमंद असहाय व्यक्तियों को खाद्य पदार्थ सामग्रियां गरीब बच्चों को पढ़ाई से संबंधित सामग्री वितरण करते हैं। और अपने गुरु के वचनों पर अमल करते हैं । इसी के साथ नाम चर्चा में दिनेश इन्सां ने अपने बेटे का नामकरण नाम चर्चा में ही करवाया । और बताया कि, हमारे पूज्य गुरु जी मिशन पर गए हुए हैं । जल्द ही वापस आएंगे। और इस मौके पर नामचर्चा का संचालन ब्लांक भंगीदास नरेन्द्र कुमार इंन्सा, ने किया नामचर्चा में भारी संख्या में साध संगत ने शिरकत की नामचर्चा पंडाल को रंगबिरंगे गुब्बारों व सुन्दर लड़ियों से सजाया गया कविराजो ने मधुर स्वर में जन्म माह से सम्बन्धित भजन बन्दगी कर साध संगत को सराबोर किया । नामचर्चा के उपरान्त सात जरुरतमंद परिवार, प्रेमभारती,अमरवती,शीला,मीना,सरअवती,साबरा, राजदुलारी, को राशन वितरण किया । नामचर्चा की समाप्ति पर साध संगत ने अरदास के साथ दस मिनट का सुमिरन किया इस अवसर पर ब्लांक भंगीदास नरेन्द्र कुमार इंन्सा,15 मेम्बर पिंकुल इंन्सा, प्रेम सिंह इंन्सा, जयराम सिंह इंन्सा, यतेश इंन्सा, दिनेश कुमार इंन्सा, गुनजन इंन्सा, ममता इंन्सा, मीना इंन्सा, आदि साध संगत मौजूद रही।