स्वामी विवेकानन्द जी की जन्मजयंती में ,राजनीति की पाठशाला के द्वारा ,युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष गौतम बुद्धनगर अन्नू पंडित को युवा रत्न अवार्ड 2020 से पुरस्कृत किया गया, सभागार सीडी देशमुख ऑडिटटोरियम नई दिल्ली में हज़ारों युवाओं और सम्मानित लोगों के बीच अन्नू पंडित ने आज के युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी और साथ ही साथ उन्होने बताया की किस तरह विवेकानंद जी का मानना था की युवा चाहे तो इस देश में क्रांती ला सकते हैं। और देश को प्रगती के राह पे चलाने का कार्य भी युवाओं का ही है, सभागार में उपस्थित डॉक्टर कमल कुमार (चेयर मैन राजनीति की पाठशाला) एडवोकेट रोहित पांडेय एडवोकेट, राकेश कुमार खन्ना एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट, श्रीमती रचना, श्रीमती रुचि भारद्वाज (माडल) ,श्रीमती उपासना अरोरा तमाम राजनेताओराजनेताओं के साथ हज़ारों युवा उपस्थित रहे।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु पंडित को युवा रतन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया