ब्रेकिंग न्यूज़-30. जनवरी 2020 शाम 6.00 की छोटी बड़ीख़बरें.

➡दिल्ली- जामिया इलाके में हुई  फायरिंग, युवक ने जामिया क्षेत्र में फायरिंग की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, हाथ में असलहा लेकर जा रहा युवक, एक युवक के घायल होने की सूचना।


➡दिल्ली - निर्भय मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने जेल प्रशासन से मांगी रिपोर्ट, कल 10 बजे होगी मामले की सुनवाई, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी सुनवाई, दोषियों की याचिका पर हुई सुनवाई।


➡दिल्ली - निर्भया मामले में जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी, कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट देने को कहा, मामले पर कल सुबह 10 बजे सुनवाई होगी, दोषियों के न्यायिक विकल्प पर स्टेट्स बताएगा जेल प्रशासन।


➡दिल्ली - दिल्ली में कुछ मेट्रो स्टेशन बंद किए गए, जामा मस्जिद, ITO मेट्रो स्टेशन बंद किया, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन बंद किया।


➡दिल्ली - दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक का चुनाव आयोग ने कार्यकाल बढ़ाया, अमूल पटनायक 31 जनवरी को रिटायर हो रहे थे, पटनायक का एक महीने के लिए बढ़ाया कार्यकाल.


➡दिल्ली - गुडिय़ा गैंगरेप केस मामले में दोनों दोषियों की सजा पर कड़कड़डुमा कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, कोर्ट आधे घंटे बाद सुनाएगा अपना फैसला, 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।


➡लखनऊ- फर्जी सहायक अध्यापिका पर मुकदमा दर्ज, फर्जी प्रमाण पत्र के जिए कर रही थी नौकरी, बेसिक शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त, 4 वर्षों से नूर अमरीन कर रही थी नौकरी, मोहनलालगंज विकासखंड में थी फर्जी तैनाती, मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज।


➡लखनऊ- जौनपुर और आजमगढ़ से अपराधी गिरफ्तार, 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, अरविंद को STF ने आजमगढ़ से अरेस्ट किया, तमंचा, कारतूस, सहित अन्य सामान बरामद।


➡लखनऊ- पार्षदों द्वारा उठाया गया अवैध पार्किंग मुद्दा, नगर आयुक्त ने सदन में तय की जिम्मेदारी, जोनल अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, पार्किंग स्थान पर वेंडिंग जोन चलाने पर चर्चा।


➡लखनऊ- नगर निगम में सदन की कार्रवाई जारी, विभिन्न मुद्दों पर की जा रही है चर्चा, सदन की कार्रवाई का विपक्ष ने बहिष्कार किया, विपक्षी सदस्यों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप।


➡लखनऊ- कल युवक का शव मिलने का मामला, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप, परिजनों ने आज शव रखकर किया रोड जाम, तेलीबाग चौराहा पर शव रखकर किया जाम, 25 जनवरी से लापता था रिक्शा चालक, पीजीआई थाना क्षेत्र का मामला।


➡लखनऊ - शहीद स्मारक पर राज्यपाल आज शाम 5 बजे करेंगी दीपदान।

➡लखनऊ - यूपी वन खेलकूद प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे शुभारंभ, पर्यावरण वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा करेंगे शुभारंभ, 1 फरवरी को वन मंत्री दारा सिंह चौहान करेंगे समापन, प्रतियोगिता गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी।


➡लखनऊ - डीजी रैंक के 3 अफसर कल होंगे रिटायर, डीजीपी ओपी सिंह कल रिटायर हो रहे हैं, महेंद्र मोदी, भावेश सिंह भी रिटायर होंगे, 3 आईपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान बनेगें डीजी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वापस आ रहे देवेंद्र, काडर में वापसी करने वाले हैं देवेंद्र बनेगें डीजी, एडीजी कमल सक्सेना भी बनेंगे डीजी, विजय कुमार को भी डीजी रैंक में मिलेगा।


➡बदायूं- BSNL के टीडीएम समेत 36 कर्मी छोड़ेंगे दफ्तर, 36 कर्मचारियों की बीआरएस प्रक्रिया हुई पूरी, 35 कर्मियों के जाने से चौपट होगी व्यवस्था, TDM एक सिंह पुंडीर,2 जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर, एकाउंट ऑफिसर,22 लाइनमैन,3 बाबू, 3 जूनियर, इंजीनियर और 4 फोर्थ क्लास कर्मचारी है शामिल, 33 कर्मचारियों के भरोसे रह गई संचार सेवा।


➡बहराइच- दारोगा पारस प्रसाद से गायब हुई पिस्टल, पिस्टल को तलाशने के लिए जनता से अपील, पिस्टल लाने वाले को 10 हजार देने की घोषणा, क्षेत्र में पिस्टल ढूंढने के लिए लगाए पोस्टर्स, थाने,आसपास के क्षेत्र में चस्पा किए गए पोस्टर, थाना पयागपुर इलाके की घटना।


➡अमरोहा- नेशनल हाईवे पर रोडवेज़ बसों में भिड़ंत, चालक समेत 30 यात्री हुए घायल, हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम, उत्तराखंड परिवहन की बसें आपस में भिड़ी, एक्सीडेंट के बाद दिल्ली हाईवे पर लगा जाम, गजरौला क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला।


➡कानपुर देहात- सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का मामला, साथी गार्ड, अज्ञात 2 पर हत्या का मामला दर्ज, पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज, रेलवे ट्रैक के पास कटा मिला था शव, मंगलपुर क्षेत्र के खमहैला के पास की घटना।


➡महोबा- एनआरसी और सीएए विरोध का मामला, 12 नामजद,30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति जुलूस निकालने का कर रहे थे प्रयास, गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा, शहर कोतवाली का मामला।


➡प्रयागराज- बसंत पंचमी के पावन पर्व पर संगम में स्नान, दोपहर एक बजे तक लगभग 18 लाख श्रद्धालु, 18 लाख श्रद्धालु संगम में किया स्नान, साढ़े 7 किलोमीटर के दायरे में बनाए गए 8 स्नान घाट।


➡कौशाम्बी- गंगा यात्रा में डिप्टी CM दिनेश शर्मा का बयान, ‘गंगा यात्रा से धार्मिक श्रद्धा को बढ़ावा देना, गंगा माई को स्वच्छ बनाना हैं, रोजगार को बढ़ावा देना हैं, गंगा तट पर व्यापार को बल मिलेगा।"


➡कन्नौज- बीजेपी की गंगा यात्रा पहुंची कन्नौज, जिले के अधिकारियों ने किया स्वागत, मंत्री सुरेश राणा समेत कई नेता रहे मौजूद, कस्बों,गांवों में होगा यात्रा का स्वागत।


➡लखीमपुर खीरी - भारत समाचार की खबर का असर, आरोपी के साथ कोतवाल की सैर का मामला, एसपी ने मामले के जांच के आदेश दिए, एसपी ने सीओ निघासन को जांच दी, तिकुनिया क्षेत्र में गरीब की झोपड़ी जलाई थी।


➡मैनपुरी - पुलिस ने डकैती गैंग गिरोह का पर्दाफाश किया, पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 2 फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, 4 तमंचा 17 ई रिक्शा बैटरी, गाड़ी बरामद, भोगांव पुलिस,स्वाट टीम को मिली सफलता।


➡सुल्तानपुर - 25 हजार का इनामी सैफू गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद, हत्या के मामले में चल रहा था वांछित, कुड़वार के बंधुआ कला से हुई गिरफ्तारी।


➡हापुड़ - चोर महिला की चैन छीनकर फरार, चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद, पुलिस ने 2 महिला चोरों को पकड़ा, सिंभावली थाना इलाके का मामला।


➡अलीगढ़ - अलीगढ़ का शाहजमाल बना शाहीनबाग, CAA,NRC,NPR के विरोध में हजारों की संख्या में महिलाओं का धरना शुरू, बच्चों के साथ धरने पर बैठीं महिलाएं, ईदगाह के पास रोड जाम कर बैठीं महिलाएं, पुलिस के आलाधिकारी समझाने में जुटे।


➡उन्नाव - मुस्लिम महिलाओं ने सीएए,एनआरसी का किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम, सीओ समेत भारी फोर्स मौके पर, महिलाए ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सफीपुर के अतहर शाह मजार के बाहर प्रदर्शन।


➡मुजफ्फरनगर - शिव सैनिकों ने शिवसेना को दिया त्यागपत्र, 25 वर्ष से शिवसेना से जुड़े हैं शिवसैनिक, पूर्व कार्यकर्ताओं ने शिवसेना पर लगाया आरोप, शिवसेना पर हिंदुत्व से मुंह मोड़ने का आरोप, क्रांति शिवसेना के नाम से बनाया नया संगठन।


➡बांदा - तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, 40 फीट नीचे खाई में गिरा ऑटो, 16 स्टाफ नर्स घायल,5 की हालत गंभीर, ऑटो ड्राइवर अभी भी ऑटो में फंसा, सभी घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, कालिंजर के कालिंजर किले की घटना।