दबंगों द्वारा सरेआम युवती की लाठी-डंडो से पिटाई

बुलन्दशहर : दबंगों द्वारा सरेआम युवती की लाठी-डंडो से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल सरेराह युवती को डंडो से पीटते दिख रहे हैं, दो दबंग एक आरोपी पर फोन से पीड़िता पर बात करने का दवाब बनाने का है । आरोप पीड़िता के आरोपी से बात न करने पर मारपीट की घटना को अंजाम देने का किया जा रहा है दावा । मारपीट और हंगामे से जुड़े पांच वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं वायरल बुलन्दशहर देहात कोतवाली की चोला चौकी क्षेत्र के सबदलपुर गांव के बताए जा रहे हैं वायरल वीडियो।