अलीगढ़ : ग्राम दाउदपुर के निवासी समाजसेवी इंद्रजीत सिंह ने अंग्रेजी नव वर्ष 2020 शुरू होने पर सभी गाँव व क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए चाय वितरण की। आपको बता दें कि नव वर्ष पर शुभकामनाएं देने का सभी का तरीका अलग अलग है। लेकिन आज ग्राम दाऊपुर निवासी इंद्रजीत सिंह ने इसे भाईचारे में बदल दिया व सभी ग्रामीण व क्षेत्र वासियों को नव वर्ष 2020, शुरू होने के मौके पर चाय पिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, सहित अमर सिंह, जगबीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, रवि, रामभूलसिंह, आदि लोग मौजूद रहे।