नमाज के अलर्ट के दौरान गश्त कर रहे सिपाही की गिरने से हुई मौत
बुलन्दशहर : जनपद के सिपाही महेंद्र सिंह निवासी गांव स्यारली थाना अहमदगढ़ की तैनाती एटा जनपद में ड्यूटी के दौरान हुई मौत शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट गश्त के समय बाइक से गिरने पर सिर में अधिक चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे साथी पुलिस कर्मी अस्पताल ले गया जहाँ पर इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई जिसकी सूचना परिवार वालों को मिलने पर हड़कंप मच गया। सिपाही की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ी पत्नी सहित परिजनों का रोरोकर बुरा हाल सिपाही का शव शनिवार को उनके पैतृक गांव स्यारली पहुँचा जहाँ पर सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।