गणतंत्र दिवस पर माँ भगवती इंटरनेशनल स्कूल व माँ भगवती स्कूल के छात्र छात्राओं ने निकाली परेड

 शिकारपुर : पूरे भारत में मनाये जा रहे 71 वें गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस पर हर साल की भाती इस साल भी 26 जनवरी को माँ भगवती इंटरनेशनल स्कूल व माँ भगवती इन्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाली परेड वहीं शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य,तहसीलदार राजकुमार भास्कर,नायाब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने बच्चों कि रैली का फीता काटकर रैली का शुभारम्भ किया छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नाटक प्रस्तुत किया वहीं स्कूल के बच्चों ने यातायात के नियमों के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर नाटक प्रस्तुत किया छोटे छोटे बच्चों ने पांलीथिन पर प्रतिबंध का नाटक प्रस्तुत कर नन्ने मुन्ने बच्चों ने डांस कर लोगों का मन मोह लिया रैली माँ भगवती इंटरनेशनल स्कूल से शुरू हुई अंनाज मंडी,खुर्जा अड्डा,बड़ा बाजार,छोटा बाजार,बर्फ चौराहा,सर्राफा बाजार,इमली बाजार,पैठ चौराहा,होते हुए माँ भगवती इन्टर कॉलेज पर समाप्त हुई रैली में अनिल कुमार सिंघल, कपिल कुमार सिंघल, सुमन लता सिंघल, पूर्वी सिंघल,सतीश सिंघल, और सैकड़ों से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और परेड़ को सफल बनाया।