बुलन्दशहर : सोमवार को बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा बुलंदशहर पहुंचेगी यात्रा के स्वागत के लिए बड़े स्तर पर सभी तैयारियां जिले भर में की गई हैं । हालांकि रात्रि से ही मौसम खराब है बुलन्दशहर जिले में गंगा यात्रा के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं लेकिन आज सुबह से ही मौसम काफी खराब बना हुआ है दोपहर स्याना क्षेत्र के गांव बांसवाड़ा से जिले में गंगा यात्रा प्रवेश करेगी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, समेत कई मंत्रीयों को गंगा यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होना है गंगा यात्रा की तैयारी पूरी जिले में 95 किमी तय करेगी गंगा यात्रा
गंगा यात्रा के स्वागत के लिए एक पखवाड़े से जिला प्रशासन तैयारी कर रहा था बुलन्दशहर जिले में गंगा यात्रा 95 किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसमें पांच किलोमीटर का सफर गंगा में नाव और स्ट्रीमर के द्वारा तय होगा जबकि 90 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से होगा नरोरा में होगी जनसभा गंगा किनारे से होकर निकलने वाली यात्रा को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं सड़क के साथ-साथ गंगा में भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है गंगा यात्रा के स्वागत के लिए अनूपशहर और नरोरा में स्वागत होगा और नरोरा में एक जनसभा होनी है उम्मीद जताई जा रही है कि जनसभा में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, और गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मौजूद रहेंगे और सभा को सम्बोधित करेंगे मस्तरामघाट पर होगी गंगा आरती नरोरा के बंसी घाट पर कार्यक्रम होना है और अनूपशहर के मस्तरामघाट पर विशेष तौर से गंगा आरती का आयोजन भी किया जाएगा इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, भी मौजूद रहेंगें।