बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने ग्राम मानकपुर में गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशो के लिए भूसा,चारा,पानी, एवं सर्दी, से बचाव के लिए की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने गौवंशो को गुड़ भी खिलाया उन्होंने बीमार गौवंशो को अगल रखने के निर्देश दिए गौशाला की बाउंड्री को बांस लगाकर दुरुस्त किया जाए। गौशाला के केयर टेकर के लिए एक कमरा बनाने के निर्देश दिए गए इस मौके पर
ग्रामीणों द्वारा सड़क में गड्ढे एवं तालाब खुदाई के बारे में जानकारी दिए जाने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने बीडीओं को निर्देश दिये कि तालाब की सफाई कराई जाए और ग्राम पंचायत से सड़क की मरम्मत का कार्य कराया जाये निरीक्षण के समय सीडीओ सुधीर कुमार रूंगटा,डीडीओ एस.पी. मिश्र,सीवीओ लक्ष्मी नारायण,बीओ रितिका यादव,बीडीओं, एवं ग्राम प्रधान, मौजूद रहे।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने मानकपुर कि गौशाला का निरीक्षण किया