पहासू दो सप्ताह बीतने के बाद भी छेड़छाड़ का आरोपी घूम रहा है खुले

महिला के घर में घुसकर की युवक ने की छेड़खानी, विरोध करने पर महिला को पीटा थाने में दी तहरीर नही की पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही महिला दहशत में


पहासू थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा नगला में घर मे अकेली रह रही युवती के साथ बदनीयती से गांव के ही एक युवक ने घर मे घुसकर की युवती के साथ छेड़छाड़ युवती द्वारा विरोध करने व शोर मचाने पर युवक मारपीट कर वहां से रफू चक्कर हो गया वही युवती के चेहरे पर युवक की पिटाई से चोटे आयी है, युवती का पति काम के सिल सिले में गांव से बाहर रहता है अपने साथ हुई घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने पति को दी जिस पर पीड़िता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की नामदर्ज रिपोर्ट थाना पहासू में दी है । लेकिन घटना को करीब दो सप्ताह बीतने के बाद भी पहासू थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। जिससे उक्त दवंग युवक के होंसले बुलन्द हो गये है। वह उस पर थाने में शिकायत करने पर व उससे गलत संबंध बनाने की नीयत से हर वक्त उसके घर के आस पास ही घूमता रहता है, जिससे पीड़िता काफी दहशत के साये में है, वही पीड़ित युवती ने बताया कि थाना पुलिस युवक से सांठ-गांठ कर युवक को बचाने के लिए उस पर फैसला करने का दबाब बना रही है, एवम उक्त द्वंग युवक के परिजन उसके पति पर भी नाजायज तरीके से फैसला करने का दबाब बना रहे है, जिससे पीड़ित बेहद डरी हुई व काफी दहशत के साये में जीने पर मजबूर है।