हवन कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल
राष्टीय स्वयंसेवक संघ के चौथे सर संघ चालक प्रो0 राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जु भैया की जयंती पर उन्हें पैतृक गांव बनैल में यज्ञ - हवन कर स्मरण किया। गांव के बलबीर सिंह इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में हुई बैठक में रज्जु भैया को कुशल संगठक औऱ समाज सुधारक बताया।
जयंती पर हवन यज्ञ कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया, संचालन राजकुमार सिंह ने किया अध्यक्षता गगन प्रताप सिंह ने की,वक्ताओ ने रज्जू भैया के जीवन परिचय के बारे मे विस्तृत जानकारी दी सभी छात्र छात्राओं से रज्जू भैया के सादगी भरे जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा, इस अवसर जरूरतमंद लोगों को 300 कम्बल वितरण किये, व मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ, इस अवसर पर डा० प्रेमपालसिंह, प्रबंधक व पूर्व प्राचार्य एन आर ई सी कालेज खुर्जा, गगन प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह प्रधानाचार्य, आशीष सिंह, नकुल प्रताप सिंह, वीरपाल सिंह, विशम्भर सिंह, योगेन्द्र पचौरी, मुनेश गौड, विनोद कुमार राघव, सुरेन्द्र पाल सिंह, आदि स्टाफ मौजूद रहा।
पैतृक गांव बनैल में मनाई रज्जु भैया की जयंती