बुलन्दशहर : रामघाट में गौशाला होने के बाद भी खुले में गौवंश घूमने से किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं । यही नहीं गौशाला की ठोकर लगी गाय गौशाला से बाहर घूमने पर एसडीएम से जांच की मांग की है, मिली जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के ग्राम रामघाट कांजी हाउस में अस्थाई गौशाला बनी हुई है जिसमें 32 गाय थी जिसमें से चार गौवंश की मौत हो चुकी है इस समय 28 टोकिन लगी हुई गायों में से केवल 15 गाय मौजूद थी बाकी अन्य 13 गांव में खुले में घूम रही थी। गौशाला में गायों की देखभाल कर रहे दो मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने बताया कि गायों को घूमने के लिए छोड़ना चाहिए वैसे तो रामघाट में करीब एक सौ गाय से अधिक खुलेआम घूम रहीं हैं । शाम को दिन ढ़लने के बाद नहर पार करके जंगल में चली जाती हैं । जो किसानों की फसल को बर्बाद करने में जुटी हुई हैं खुले में घूम रही गायों की कई बार शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है। लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है, छुट्टा घूम रही गायों द्वारा किसानों की फसल बर्बाद किए जाने पर किसानों में तीव्र रोष व्याप्त है । ग्रामीण किसानों ने खुलेआम घूम रही गायों को गौशाला में पहुंचाने की जिला प्रशासन से मांग की है।
रामघाट में गौशाला होने के बाद भी खुले में घूम रहे आवारा गौवंश