बुलन्दशहर : उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ बुलन्दशहर ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध शुरू कर दिया है । शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षक विद्यालय पहुंचे और बच्चों को पढ़ाया बीस जनवरी तक इसी तरह आंदोलन करेंगे और 21 जनवरी को विद्यालयों में सामुहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन/आंदोलन करेंगें उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ बुलन्दशहर के जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, और कौशल किशोर ने बताया प्रान्तीय आवाहन पर पांचवा चरण का विरोध शुरू किया गया है जिले के बहुत सारे विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया बीस जनवरी तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करके अपनी मांगों के निस्तारण के लिये शासन और प्रशासन को चेताया जाएगा। यदि शासन स्तर पर कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया गया तो 21 जनवरी को पूरे प्रदेश में सामूहिक रूप से शिक्षक-शिक्षिकायें अवकाश लेकर विद्यालयों में तालाबंदी करके मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन/आंदोलन किया जाएगा।
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य