सिकन्द्राबाद किसान को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने जब घर की बैठक में सो रहे वृद्ध किसान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया घटना सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के रामपुरा मौहल्ले की है जहां रात 55 वर्षीय ईश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना के वक्त ईश्वर घर की बैठक में अपने बिस्तर में लेटे हुए थे। जबकि मृतक का बेटा परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर सो रहा था अगर मृतक के बेटे की माने तो उन्हें अचानक गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी परिवार के लोगों ने जब नीचे बैठक में आकर देखा तो ईश्वर को गोली लगी अवस्था में पाया परिजनों ने म्रतक को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बुलन्दशहर पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि पुलिस के हाथ हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग लगे हैं और पुलिस बहुत जल्द हमलावरों को सलाखों के पीछे भेजते हुए पूरी घटना का खुलासा कर देगी।