स्याना के अन्तर्गत बसी बांगर गांव में जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं का किया सत्यापन 

 बुलन्दशहर : विकास खंड स्याना के अन्तर्गत बसी बांगर गांव में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने सरकारी योजनाओं के सत्यापन का गांववासियो से सत्यापन किया गांव का निरीक्षण करते हुए गांव में सफाई,विद्युत आपूर्ति, एवं अन्य कार्यों के बारे में जानकारी किये जाने पर बताया गया कि विधुत के जर्जर तार होने पर अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती हैं इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने विधुत विभाग को तारों को बदलने के निर्देश दिए उन्होंने गांव वासियों से पेंशन,आवास, के बारे में जानकारी किये जाने पर पेंशन नहीं मिलने पर बीडीओ को निर्देश दिए कि कल कैम्प लगाकर पात्र लोगों के आवेदन लेकर पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए गांव में इंटरलॉकिंग का कार्य नहीं होने तथा कच्ची सड़क खड़ंजा होने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ,एडीओ पंचायत, को ग्राम पंचायत निधि में आये पैसों से कराए गए कार्यों का सत्यापन करने के  निर्देश दिए इस मौके पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह,एसडीएम सुभाष सिंह,बीडीओ मनीष मौर्या, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।