विजिलेंस टीम और ग्रामीणों के बीच हुई हाथापाई एक ग्रामीण की मौत

बुलन्दशहर : बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम और ग्रामीणों के बीच हुई हाथापाई में एक ग्रामीण की मौत । ग्रामीणों ने विधुतकर्मी पर लगाया हमला करके हत्या करने का आरोप, बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम और ग्रामीणों के बीच कहासुनी के बाद हुई थी हाथापाई, हाथापाई के दौरान सिर में चोट आने से एक ग्रामीण की हुई मौत गुस्साए ग्रामीणों ने मंडी चौकी का किया घेराव। 
बुलन्दशहर के देहात कोतवाली की मंडी चौकी क्षेत्र के हजरतपुर गांव का मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हजरतपुर में एक व्यक्ति की छत से गिरकर हुई मृत्यु की घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह,जानकारी दी।